- जानलेवा हमला कर मरण अवस्था में छोड़कर फरार हुए आरोपी,
- पुलिस तलाश में जुटी,
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के गांव साधारणपुर में मजाकों के दौरान हुई मामूली कहासुनी के चलते गांव के दबंगों ने युवक के घर में घुसकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिवार वालों ने घटना की जानकारी 112 की पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गांव साधारणपुर के रहने वाले कोशेंद्र कुमार से गांव का ही रहने वाला आदेश से मजाक कर रहा था कोशेंद्र ने आदेश का विरोध किया तो उसने अपने साथी दीपांशु और गौरव को बुलाकर कोशेंद्र के घर में घुसकर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया। शोर सुनकर कोशेंद्र का बड़ा भाई पॉपीन उसे बचाने पहुंचा तो दबंगों ने पॉपीन के साथ भी मारपीट कर दी। इस दौरान कोशेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद दबंग उसे मरण अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पॉपीन और उसके परिवार वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कोशेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कोशेंद्र के परिवार वालों ने दबंगों के खिलाफ इंचौली थाने में शिकायती पत्र दिया है आरोप है कि थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की। पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसएसपी से दबंग पर कार्यवाही की गुहार लगाई है।