जमीन के सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर किसानों का कलेक्ट्रेट पर धरना

Share post:

Date:

मेरठ- आज भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेल ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने दौराला नगीय कृषि जमीन के सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बताया कि तहसील सरधना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र दौराला की कृषि भूमि का सर्किल रेट वर्तमान में 1380/- रुपए प्रति वर्ग मीटर है, जबकि हमारे आलास में नगरीय बंत्र पल्हेड़ा का सर्किल रेट 3100/- रूपए प्रति वर्ग मीटर है, नगरीय सेव रोशमपुर बल्ली का सर्किल रेट 3100/- रूपए प्रति वर्ग मीटर है, नगरीय क्षेत्र जाटौली या सर्किल रेट 3000/- प्रति वर्ग मीटर है, जबकि नतीय क्षेत्र दोराला कृषि भूरि का वर्तमान में बाजारिक गृष्य जीटी रोड के आसपास 15000/- से 20000/- रु० प्रति वर्ग मीटर है। अंदर की तरफ 4000/- से 5000/- २० प्रति वर्ग मीटर है।

धरने पर बैठे किसानों ने कहा, कम सर्किल रेट होने के कारण सरकार को भी राज्जवन की बड़ी हानि हो रही है। साक्ष्य के रूप में वर्तमान नवरीय क्षेत्र दौराला की कृषि भूमि को रेट 4585/- रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से खरीदा गया है। नगरीय क्षेत्र दौराला की कृषि भूमि से मिली दुई घाम पंचायत पराला की कृषि भूमि जो 7362/- रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से खरीद की गई है।

इस दौरान धरने में  विनोद जम्बदार रासागार देर राजपाल, तीन वरमेन सिंह सतत सिंह कोमधीर मास्टर भारत मनोज अहआवत, अरविंद शीकेदप्रद सुधीर चलिरपेद्र राजेन्द्र पाल सिंह, अमरपाल, दीपक, श्रीपाल, मुलाला आदेश गजेन्द्रसिंह, मनदीप, मोहित, ओमप्रकाश, विवेक, सगर, विकेन्द्र सिंह ओसंडी, बीरसन्न, मिलन, रणवीर, रविन्द्र कुंवरपाल, वेदाम्ला, वेदपाल, पकन, समधीर आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...