मेरठ– गन्ना समिति चुनाव धांधली प्रकरण में आज (8 अक्टूबर) किसानों और भाकियू का धरना 12 वे दिन भी जारी रहा। जल्द निर्णय न होने पर भाकियू ने टोल फ्री की रणनीति तैयार कर ली है। आज 12 वे दिन भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कल जिला कार्यसमिति की बैठक बुलाई है।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया चुनाव में आज एक और धांधली प्रकरण सामने आया है जिसमे सीधे-सीधे चुनाव अधिकारी की गड़बड़ी सामने आई हे 27 तारीख में वैध प्रत्याशी की सूची चुनाव अधिकारी द्वारा समिति में लगाई गई जिसमे सीमा और जगशोरन शर्मा नाम के प्रत्याशी अपने अपने ग्राम में अपनी सीट पर इकलौते प्रत्यासी के रूप में चुने गए और ये निर्विरोध चुने गए इनमे एक प्रत्याशी के सामने नामांकन निरस्त हुआ था एक को ग्रामवासियों ने निर्विरोध चुनना तय किया था। परंतु कल जो सूची वैध डेलीगेट की चस्पा की गई उसमे इन दोनो का नाम नहीं आया जब उन्होंने चुनाव अधिकारी से इस संबंध में वार्ता की तो उन्होंने जगरोशन शर्मा पर 40 रुपए कर्ज होना बताया जबकि जगरोशन शर्मा ने अपने डेलीगेट नामांकन में नो ड्यूज प्रमाण दे रखा। और सीमा को बताया कि आपने अपना नामांकन वापिस ले लिया है जबकि सीमा का कहना ही मैंने ऐसा नहीं किया है। इस पर अनुराग चौधरी जिलाध्यक्ष का कहना है की जब एक सदस्य डेलीगेट चुन लिया गया तो अब कौन से नियम और तरीके से उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी है इसकी शिकायत भी जिलाधिकारी और चुनाव आयोग में भी कर दी है । सीमा वाले प्रकरण में संगठन और किसानों ने सीमा के साथ हुए अन्याय की भी जांच की मांग कर कार्रवाई की मांग की। आज किसान 12 वें दिन भी धरने में पूरे जोश के साथ उपस्थित है और बाबा दलबीर अपनी चिता पर ही लेटे हुए खाना पीना और हुक्का गुड़गुड़ाते रहते हैं।
किसान अन्याय के विरोध में न्याय की मांग को लेकर जिलाधिकारी से न्याय मांग रहे इस दौरान आज 12 वे दिन भी लंगर भंडारा जारी है और इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल , सनी प्रधान, धर्मपाल, सुरेंद्र , मोनू टिकरी, विनय,सुनील, सचिन, सहेंदर, बीरपाल, हरेंद्र गुर्जर , अभिषेक त्यागी, प्रशांत त्यागी, विपिन, लोकेश, राजपाल , बबलू, लोकेंद्र, अनूप यादव , आदि शामिल हैं।