हसनपुर। निमार्णाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में हो रहे भराव कार्य के लिए खेत से मिट्टी उठाने के बाद ठेकेदार ने किसानों का भुगतान नहीं किया। इससे नाराज किसानों ने दो दिन पूर्व ठेकेदार का डंपर और जेसीबी मशीन पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इसी को लेकर मंगलवार को किसान ठेकेदार से लागतन लेने के लिए थाने पहुंचे। यहां पर दिनभर जमावड़ा लगा रहा।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू निवासी जय सिंह, कलुआ, सुक्कन एवं राजीव आदि किसानों का कहना है कि गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़े ठेकेदार ने खेतों से मिट्टी उठाई। इसके लिए कई किसानों का करीब 32 लाख रुपये बकाया है। लागतन नहीं किया जा रहा है। सोमवार की रात ठेकेदार द्वारा डंपर व जेबीसी मशीन को चोरी से ले जाया जा रहा था। रास्ते में किसानों ने उसे रोक लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था। दो दिन बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। डंपर एवं मशीन का साइज बड़ा होने की वजह वह थाने के परिसर में नहीं जा सके।
इसलिए दोनों को पुलिस ने रोडवेज स्टैंड के परिसर में खड़ा कराया है। किसानों को आशंका है कि कहीं रात में पुलिस डंपर एवं मशीन को छोड़ न दे। इसलिए रात में भी किसान पहरा दे रहे हैं। मंगलवार को पुलिस द्वारा ठेकेदार को थाने बुलाया गया था। बताते हैं कि ठेकेदार तो नहीं पहुंचा, लेकिन उसने एक व्यक्ति को थाने भेजकर किसानों से वार्ता कराई। यह वार्ता पुलिस की मौजूदगी में हुई। वार्ता का शाम तक कोई हल नहीं निकला है। जिससे किसानों में रोष है। किसानों का देर शाम तक कोतवाली में जमावड़ा लगा रहा। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि किसानों का लागतन ठेकेदार पर चल रहा है। मामले में दोनों पक्षों में वार्ता कराकर हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।