MEERUT NEWS: मेरठ में विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन

Share post:

Date:

मेरठ– आज मेरठ के विकास भवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों ने किसान दिवस में प्रतिभाग किया। इस दौरान अधिकांश अधिकारियो ने प्रतिभाग किया वहीं मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल भी मौजूद रहीं।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि या तो आप हमारी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दें अन्यथा हम स्वयं भी मुख्यमंत्री के कंकरखेड़ा आगमन पर किसान सबंधित समस्याओं से अवगत करा सकते हैं लेकिन हम विकास कार्यों में बाधा या सरकारी कार्यक्रमों में व्यवधान पैदा नहीं करना चाहते। इस पर जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने मुख्यमंत्री गन्ना मूल्य, गन्ना भुगतान, गन्ने के नई किस्म बीज की मांग, डीएपी खाद, मु०नगर जनपद के भाज्जू कट,नलकूप मीटर , स्मार्ट मीटर से छुटकारा, और मुफ्त नलकूप बिजली की मांग , घरेलू बिजली में सब्सिडी की मांग की, रजवाहे सफाई की समय से मांग की।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने समस्या का निस्तारण अगले किसान दिवस तक न होने करने को कहा कहा कि यदि हल नहीं किया गया तो अधिकारी के स्तर की समस्या पैदा होगी। कार्यालय पर समस्या का निस्तारण तक आंदोलन की चेतवानी दी। आज किसान दिवस पर जिलाधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी ने प्रमुख रूप गन्ना भुगतान जिसपर हर हालत में किनोनी मिल का भुगतान 10 नवंबर तक कराने का आश्वाशन दिया। गन्ना भुगतान, सुरानी सड़क, बिजली के गलत बिल, मुआवजा न मिलना, एनएचएआई संबंधी, रजवाहे साफ न होना, रजवाहो बड़ी नहर के साथ चलना, जर्जर पुल का निर्माण नहर बंदी के समय होना, अन्य समस्याओं को भी लिखकर दिया गया।

 किसान दिवस के बाद बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता/ नोडल अधिकारी विद्युत दुर्गेश सिंह को जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं कार्यकर्ताओं ने तपती धूप में खुद नीचे बैठकर उन्हें भी नीचे बैठा लिया और पूर्व की समस्याओं पर चर्चा करते हुए अगले दस दिन में समस्याओं का निस्तारण करने की मांग को लेकर लगभग आधा घंटा तक बैठाया रखा। जिसपर नोडल अधिकारी ने सभी सबंधित अधिशासी अभियंता से फोन पर बात करके दो सप्ताह में समस्या निस्तारण का आश्वाशन दिया।

आज किसान दिवस में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, सत्यवीर सिंह, प्रिंस , मोनू , बबलू, सुनील, सत्येंद्र, नरेश, मुनीश, हरीश, ब्रह्म सिंह, महेश, कपिल, आदि शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...