शारदा रिपोर्टर
मेरठ। प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में जा रहे किसानों ने मंगलवार को संगम एक्सप्रेस की चार आरक्षित बोगियों पर कब्जा जमा लिया। यात्रियों की शिकायत पर पहुंची जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने किसानों को मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानें। किसानों की भारी भीड़ के चलते दर्जनों यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी। स्टेशन पर ही हुक्का सुलगाकर पंचायत की गई। एसीएम चतुर्थ अर्चना सिंह एवं सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया।
गौरतलब है कि प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन का 15 से 18 जनवरी तक चार दिवसीय किसान चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा मंगलवार को जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान सिटी स्टेशन पहुंचे और संगम एक्सप्रेस पर कब्जा लिया। कुछ देर बार भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत भी पहुंच गए। सीटों पर किसानों का कब्जा होने की सूचना पर पहुंचे जीआरपी और आरपीफ अधिकारियों ने किसानों से सामान्य बोगी में जाने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गौरव टिकैत ने कहा कि पेराई सत्र के तीन महीने होने के बाद भी सरकार ने गन्ने का रेट घोषित नहीं किया है। बेसहारा पशु फसलों को चौपट कर रहे हैं।
शिकायत करने वालों में हर्ष चहल, बबलू सिसौला, मान सिंह, सत्येंद्र, सुनील, विनोद, अंकित, ईश्वर, प्रिंस, सत्ते, अंकुश, गुलाब, सुरेंद्र व हरीश आदि शामिल रहे।