शारदा रिपोर्टर मेरठ। विजन विद्यापीठ स्कूल सिवाया रुड़की रोड मेरठ के प्रांगण में फेयरवेल पार्टी का आयोजन बड़े ही शानदार तरीके से किया गया। प्रोग्राम की शुरूआत स्कूल के अध्यक्ष रविंद्र विहान तथा डायरेक्टर पूजा विहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप जलाकर किया। प्रोग्राम में सातवीं क्लास तथा आठवीं क्लास के बच्चों ने शानदार गायन, नृत्य, नाटक, भाषण आदि अनेक प्रोग्राम से कार्यक्रम में समा बांध दिया।
कार्यक्रम में ईशु गुप्ता को मिस्टर फेयरवेल तथा ग्रेसी चौहान को मिस फेयरवेल चुना गया। विद्यालय के अध्यक्ष रविंद्र विहान में अपने अभिभाषण में सभी बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने और अपना, अपने माता-पिता तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें आगे की पढ़ाई कैसे करनी है इसके बारे में भी विस्तार से समझाया।
विद्यालय की डायरेक्टर पूजा विहान ने कहा कि बच्चों कहीं भी जाओ लेकिन अपने संस्कार कभी मत छोड़ना। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शुभकामनाएं दी। सभी अभिभावकों व बच्चों ने शानदार तरीके से कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे हॉकी कोच जोगिंदर सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्राची तथा श्रुति ने बड़े ही शानदार तरीके से किया। कार्यक्रम में सुदर्शन कौशिक, मनीषा शर्मा, रचना, अनीता, मीनाक्षी, अंजू शर्मा, पूजा सिंह, गीता शर्मा, विनय शर्मा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।