- व्यापारियों को हो रही परेशानियों को समाप्त करने की मांग की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। फर्जी स्टांप घोटाले के मुख्य आरोपी विशाल वर्मा पर कार्रवाई की मांग को लेकर मेरठ व्यापार मंडल के दर्जनों व्यापारियों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक शिकायत पत्र डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए व्यापारियों को हो रही परेशानियों को समाप्त करने की मांग की।
बता दें कि, मेरठ में करोड़ों रुपए के स्टांप घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें पिछले तीन साल में 997 फर्जी स्टांप पर बैनामे की पहचान की गई है। वहीं, फर्जी स्टांप का इस्तेमाल सरकारी राजस्व में घोटाले के लिए किया गया। एआईजी स्टांप ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि, शासन का नया आदेश भी आ गया है।
जिसमें अब पिछले पांच साल में किये गये बैनामे की जांच की जानी है। उन्होंने बताया कि, ऐसे में फर्जी स्टांप घोटाला साढ़े सात करोड़ से बढ़ कर और कहां तक पहुंचेगा कहा नहीं जा सकता। करीब साढ़े सात करोड़ के फर्जी स्टाम्प पर 997 लोगों की रजिस्ट्री कराने वाला आरोपी वकील विशाल वर्मा अभी गिरफ्तार नहीं हो पाया है।
विशाल वर्मा की गिरफ्तारी मांग को लेकर मेरठ व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल की अगुवाई में पीड़ित व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारी नेता जीतू सिंह नागपाल ने बताया कि, इस घोटाले में विशाल के अलावा दूसरे लोग भी शामिल हैं। उनके नाम उजागर करके जल्द रिपोर्ट दर्ज कराई जाए, अन्यथा विशाल वर्मा की तरह वह भी फरार हो जाएंगे।
मेरठ में हुए करोड़ों रुपए के फर्जी स्टांप घोटाले के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए एआईजी स्टांप ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि पांच हजार रुपए से अधिक के स्टांप पेपर केवल ट्रेजरी से मिलते हैं। इन्हें किसी बाहरी आदमी से नहीं खरीदा जा सकता। इस मामले में लोग दस्तावेज लेखक/अधिवक्ता विशाल वर्मा के पास रजिस्ट्री कराने गए। विशाल वर्मा ने लोगों से रजिस्ट्री कराने के सारे पैसे ले लिए और पता नहीं कहां से फर्जी स्टांप लाकर रजिस्ट्री करा दी। विशाल वर्मा इसी तरह फर्जी स्टांप लगा कर रजिस्ट्री कराता रहा।
जीतू नागपाल ने कहा कि, फर्जी स्टांप घोटाले को लेकर वह कई बार पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तार नहीं हुई। व्यापारियों ने विशाल वर्मा की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान मेरठ व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैंकी वर्मा, संजीव कुमार अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, बाबूराम, संदीप कुमार, अशोक वर्मा, शैलेंद्र जैन, बाबूराम, रविंद्र सिंह, बिजेंद्र कुमार, सुखबीर सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।