शारदा रिपोर्टर मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रहने वाले ठगों ने बुलंदशहर के रहने वाले एक युवक को नौकरी का लालच देकर उससे 6 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने पीड़ित युवक को नियुक्ति पत्र दे दिया। जब वह नियुक्ति पत्र लेकर जॉइनिंग करने पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। उसने आरोपी ठगो से मामले की शिकायत की। तो ठग पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने शुक्रवार को एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने जांच के बाद उसे कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रहने वाले ठगों ने बुलंदशहर के रहने वाले युवक को नौकरी का लालच देकर उससे छह लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। अब पैसे मांगने पर धमकी दे रहे हैं। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
बुलंदशहर के गांव कांचरोट के रहने वाले सचिन कुमार पुत्र कुंवर पाल सिंह ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रहने वाले हरिशंकर शर्मा, महिला नीरज शर्मा और जितेंद्र शर्मा ने उसे रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का लालच उससे नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपए ले लिए।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। जब वह नियुक्ति पत्र लेकर रेलवे विभाग पहुंचा, तो वहां उन्होंने उसे बैठा लिया और उसके खिलाफ कार्यवाही की बात कही। किसी तरह उसने रेलवे विभाग के अधिकारियों को पूरी जानकारी दी। आरोपियों से रुपए लौटाने की बात कही, तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।