शारदा रिपोर्टर मेरठ। न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव के विरूद्ध कडी की मांग को लेकर आॅल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन मेरठ के दर्जनों सदस्य गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान ने बताया कि, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वर्तमान न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के कार्यक्रम के दौरान जो भाषण दिया है, वह भारतीय न्यायपालिका की स्वतन्त्र व धर्मनिरपेक्ष क्षवि को धूमिल करता है। माननीय न्यायमूर्ति ने अपने भाषण के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में जिस प्रकार की बातें कहीं तथा कठमुल्लों जैसे शब्दों का प्रयोग किया, वह समाज में वैमनस्य फैलाने जैसा है।
उन्होंने कहा कि, उसका भाषण “हेट स्पीच” की श्रेणी में आता है। माननीय न्यायमूर्ति का कृत्य घोर निन्दनीय है। उनका भाषण एक निश्चित धार्मिक भावना से ओतप्रोत था। जो भारत के लोकतंत्र को खत्म करने व भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने जैसा है।
आॅल इंडिया लॉयर्स यूनियन मेरठ इकाई माननीय न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव द्वारा दिये गये भाषण का निन्दा प्रस्ताव पारित करती है तथा आपसे व माननीय मुख्य न्यायधीश सर्वोच्च न्यायालय से मांग करती है कि उक्त माननीय न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव के विरूद्ध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। साथ ही ज्यूडिशियल कॉड आॅफ कन्डक्ट के अवहेलना करने के लिये भी कार्यवाही की जाये।