गंधक पोटाश कूटते हुए मकान में धमाका, इमाम दस्ता भी फटा, पांच झुलसे

Share post:

Date:


बागपत। शहर के केतीपुरा मोहल्ले की नई बस्ती में गंधक पोटाश कूटते हुए एक मकान में धमाका हो गया, जिससे इमाम दस्ता भी फट गया और पांच सगे भाई झुलस गए। पुलिस ने पांचों भाइयों का जिला अस्पताल में उपचार कराया, जहां से तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

केतीपुरा मोहल्ले की नई बस्ती में रहने वाला वकील फेरी लगाकर कबाड़ी का काम करता है, जिसके नौ बेटे हैं। चार बेटे और वकील काम के लिए बाहर गए हुए थे, जबकि उसकी पत्नी अफसाना और पांच बेटे जाहिद (14), साहिब (12), माजिद (11), वाहिद(10), अरमान (7) घर में ही थे। अफसाना ने बताया कि वह पशुओं को चारा डालने चली गई। तभी उसका बेटा जाहिद यमुना किनारे नगर पालिका के डाले हुए कूड़े के ढेर से पॉलिथीन उठाकर लाया और अपने चार भाइयों के साथ घर में रखे इमाम दस्ते में उसे कूटने लगा।

तभी मकान में तेज धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर वह दौड़कर घर आई तो घर में धुआं फैला हुआ था और पांचों बच्चे झुलसी हुई हालत में जमीन पर पड़े मिले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों बच्चों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल से जाहिद समेत तीन भाइयों हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय के साथ ही फोरेसिंक टीम वहां पहुंची और वहां से इमाम दस्ता समेत अन्य सामान कब्जे में लिया। एसपी ने बताया कि गंधक पोटाश इमाम दस्ते में कूटने से हादसा हुआ है। झुलसे हुए बच्चों का उपचार कराया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related