– मंगलवार शाम से फिर शुरू हुई बारिश बुधवार को भी पड़ती रही रिमझिम
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मंगलवार शाम शहर के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश हुई। जबकि, बुधवार को भी बारिश का यह सिलसिला जारी रहा। कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी दर्ज की जा सकती है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर अभी एक-दो दिन ही जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मेरठ में दिन-रात का अधिकतम तापमान 35.2 एवं न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमवार के सापेक्ष दिन-रात के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई। वायु गुणवत्ता सूचकांक 170 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है। वहीं, बारिश के बाद गर्मी से तो राहत मिली ही साथ ही प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ। बुधवार हो रही बारिश के चलते दिन-रात के तापमान में गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल से मौसम ना केवल साफ एवं शुष्क हो सकता है। बल्कि तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। गर्मी से जहां तापमान कम हो गया है तो वहीं, लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिली है। हालांकि मेरठ में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। इस कारण से लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
मंगलवार के बाद बुधवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या गहरा गई। बुधवार सुबह को करीब छह बजे अचानक से मौसम बदला, आसमान पर बादल छाए और अंधेरा हो गया। जबकि, सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिन तक बारिश की संभावना है।