मेरठ। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा बच्चा पार्क स्थित सिटी सेंटर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने व्यापारियों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें दिव्यांजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में उनकी सहायता करें। विपुल सिंघल ने कहा कि मतदान कर हम लोकतंत्र की मजबूती बढ़ाते हैं, मतदान करें सक्रिय नागरिक बनें और देश के भविष्य को सार्थक रूप देने में संघर्ष करें। डॉ अनिल रस्तोगी ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलायी।
इस मौके पर समाजसेवी विपुल सिंघल, संजीव अग्रवाल, संतोष कुमार सिंह, उमेश अग्रवाल, राधेय श्याम, संजय अग्रवाल, सरदार मंकरण कोहली, मोहम्मद वाहिद, रूपक कपूर, सोएब, प्रीति, रिंकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।