सिवाया टोल से काशी टोल तक बनेगा एलिवेटेड बाईपास

Share post:

Date:

  • परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएसएआई को डीपीआर बनाने के दिए निर्देश।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा से एनएच-58 के सिवाया टोल प्लाजा के बीच 25 किमी का एलिवेटेड बाईपास बनेगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अफसरों को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली में मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। विधायक ने एनएच-58 पर अंडरपास, सर्विस रोड और ड्रेनेज निर्माण का अनुरोध किया। उन्होंने एनएच-58 को 6 लेन करने के मामले में जल्द कार्रवाई न बढ़ने की जानकारी दी और इसे आगे बढ़ाने की मांग की।

इस दौरान परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मेरठ में एनएचएआई के अधिकारियों को बाईपास को लेकर चर्चा में कैंट शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करते हुए विधायक ने अभी तक कार्रवाई आगे डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं।

सड़क एवं परिवहन मंत्री ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एलिवेटेड बाईपास बनाने के लिए एनएचएआई को जल्द डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे परतापुर से मोदीपुरम के बीच जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। – अमित अग्रवाल, विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related