मेरठ। ट्रेफिक होमगार्ड की इलेक्ट्रिक स्कूटी चलते-चलते दो भागों में बंट गई। गनीमत यह रही कि धीमी गति होने के कारण होमगार्ड को चोट नहीं आई।
राजेश कुमार होमगार्ड में तैनात है और इस समय उसकी ड्यूटी कमिश्नर आवास चौराहे पर लगी हुई है। राजेश कुमार स्कूटी पर सवार होकर सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। नगर आयुक्त कार्यालय से कुछ पहले उसकी बाइक दो भागों में बंट गई। आगे ट्रेफिक होने के करण राजेश धीमी गति से स्कूटी चला रहा था, जिस कारण वह चोट लगने से बच गया।
उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी के चलते-चलते दो भागों में विभाजित होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें कई लोग तो घायल भी हो चुके हैं। बड़ी बात ये है कि डीलर भी इस समस्या से परेशान हैं, लेकिन बार-बार की शिकायत के बाद भी कंपनी वाले हर्जाना देना तो दूर, इस मामले में कुछ भी सुनने तक को तैयार नहीं है।