शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सोमवार रात मेरठ इलैक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें सभी ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच एक दूसरे को होली की बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता ने किया। इस दौरान महामंत्री दीपक गुप्ता ने सभी सदस्यों को फूल माला और पटका पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद कोषाध्यक्ष संजय बंसल ने सभी को रंग गुलाल लगाकर होली कार्यक्रम की शुरूआत की। सभी सदस्यों ने गीत संगीत की प्रस्तुति के बीच जमकर नृत्य किया।
इस दौरान अनिकेत नारायण सिंघल, अपार मेहरा, अतुल गुप्ता, रामकिशोर अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, नरेश गर्ग, रमेश जैन, अमित मांगलिक आदि रहे।