एजेंसी नई दिल्ली: विधान सभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी को मतदान होना है लेकिन उससे पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थिति घर कपूरथला हाउस की तलाशी लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम पहुंची है।
चुनाव आयोग के अधिकारी का कहना है कि कैश डिस्ट्रीब्यूट की शिकायत के चुनाव आयोग की टीम यहां पहुंची। कैश डिस्ट्रीब्यूशन की कंप्लेंट मिली थी कि यहां कैश बांटा जा रहा है। इलेक्शन कमीशन के अधिकारी और दिल्ली पुलिस के अधिकारी कपूरथला हाउस के बाहर खड़े हैं। चुनाव आयोग की टीम द्वारा कपूरथला हाउस को सर्च करने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। चुनाव आयोग की टीम पंजाब पुलिस के अधिकारियों से बात कर रही है।
पंजाब से सीएम भगवंत मान ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर रेड की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- आज दिल्ली पुलिस के साथ चुनाव आयोग की टीम दिल्ली में मेरे घर कपूरथला हाउस रेड करने पहुंची है। दिल्ली के अंदर भाजपा वाले खुले आम पैसे बांट रहे हैं पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को कुछ नहीं दिख रहा है। इस सब पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। एक तरीके से दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम कर रही है, जो बहुत ही निंदनीय है।