शारदा न्यूज़, मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स में आज शिक्षा मेला 2023 का आयोजन किया, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उद्दीपन और जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। इस मेले में स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रतिष्ठान्वित प्रतिनिधियों ने अपने शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।

इस मेले के अधिवेशन में आने वाले सभी छात्रों के साथ-साथ, मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की अन्य शाखाएँ भी शामिल रहीं, जिनमें कक्षा 12 के छात्र भी सम्मिलित थे। इससे मेले में विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों को एक साथ आने और अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा से जुड़े विकल्पों की जानकारी प्रदान की।

मेले के मुख्य उद्देश्यों में एक था विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम और अद्यतित जानकारी प्रदान करना, जिससे छात्रों को सही जानकारी द्वारा अपने करियर की सही दिशा में कदम बढ़ाने में मदद मिले।

इस अवसर पर मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप के डायरेक्टर एकेडमिक्स एण्ड सिस्टम कर्नल ज्ञान सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना शर्मा ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, और शिक्षा समर्थकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और मेले की सफलता पर हर्ष जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here