Tuesday, March 25, 2025
spot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशशिक्षा निदेशक रहे पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव गिरफ्तार

शिक्षा निदेशक रहे पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव गिरफ्तार

– विजिलेंस की तरफ से आय से अधिक संपत्ति जुटाने में कराई थी रिपोर्ट


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी और पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव को आय से अधिक संपत्ति के मामले में वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वाराणसी पुलिस की टीम ने प्रयागराज के जॉर्ज टाउन इलाके में स्थित घर पर छापेमारी कर गिरफ्तारी की। वासुदेव यादव के खिलाफ विजिलेंस की तरफ से आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में वाराणसी की अदालत ने वासुदेव यादव को तलब किया था, लेकिन कई बार समन जारी होने के बावजूद वह कोर्ट में पेश नहीं हुए तो गैर जमानती वारंट जारी हुआ। इस गैर जमानती वारंट के आधार पर वाराणसी पुलिस ने मंगलवार को प्रयागराज में छापेमारी की। वासुदेव यादव पर आरोप है कि उन्होंने शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए आय से 109 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की। वह यूपी बोर्ड के सचिव और यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग में डायरेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

योगी सरकार आने के बाद शुरू हुई थी जांच

यूपी में 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद 12 सितंबर को वासुदेव यादव के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश हुए थे। वासुदेव यादव की बेटी निधि यादव समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता हैं। वासुदेव यादव को मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का बेहद करीबी माना जाता था। आरोप है कि यादव परिवार का करीबी होने की वजह से समाजवादी पार्टी की सरकारों में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती थी। वासुदेव यादव का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी चल रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments