शारदा न्यूज, मेरठ। गुरुवार को नूरनगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में लेखक अभिनंदन और पुस्तक विमोचन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दयावती मोदी एकेडमी की प्रधानाचार्य डा. ऋतु दीवान रही। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में “फ्लोरा, फ़ोना एंड यू” की पुस्तक श्रृंखला की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। पुस्तक की लेखिका एव सलाहकार डा. ऋतु दीवान व सह लेखिका सुनीता शर्मा को वुडपेकर पब्लिकेशन के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार नागर ने स्मृति चिन्ह एव प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
कार्यक्रम के दौरान सह लेखिका सुनीता शर्मा ने बताया कि यह पुस्तक NEP 2020 के नवीनतम प्रावधानों के अनुरूप तैयार की गई है। पुस्तक में वेक्टर इमेज और डिजिटल ग्राफ़िक्स सहित सभी आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईनेस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन लियाक़त अली ने की। इसी बीच सरला चौधरी ने अपने वक्तव्य में पुस्तक व लेखकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर चपराना ने बताया कि इस पुस्तक में बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर सभी बातों का समावेश किया गया है। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने पुस्तक के डिज़ाइनर तथा तकनीकी हेड आकाश नागर के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।