शारदा रिपोर्टर मेरठ। सर छोटू राम इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ द्वारा 18 फरवरी 2025 ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसे इकोफ़्लाई ई वेस्ट रिसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया था। एससीआरआईईटी के निदेशक डा.नीरज सिंघल के मार्गदर्शन में इंजीनियर पारुल वार्ष्णेय, रंजू अरोड़ा, कुमारी कंचन वर्मा ने कार्यक्रम आयोजित किया।