- थाना पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र स्थित गांव कायस्थ बड्ढा में जमीन के विवाद के चलते बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर दराती से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी भाई के हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया, आरोप है की शिकायत के बाद भी थाना पुलिस आरोपी पर कार्यवाही नहीं कर रही है। वही शुक्रवार को पीड़ित ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
गांव कायस्थ बड्ढा के रहने वाले जाकिर ने बताया कि उसका अपने बड़े भाई शकीरा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जाकिर का आरोप है कि बड़े भाई ने उसकी जमीन पर कब्जा किया हुआ है और मामले में कितनी बार पंचायत भी बैठ चुकी है, लेकिन वह उसकी जमीन को वापस नहीं दे रहा। इसी के चलते दो दिन पहले जाकिर की शाकिर से कहासुनी हो गई थी। तभी शाकिर ने छोटे भाई जाकिर पर दराती से जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की। शुक्रवार को पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई, मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया है।