– घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपियों पर धारा बढ़ाने के नाम पर पुलिस ने लिए पैसे
शारदा रिपोर्टर, मेरठ– नौचंदी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर युवक के सालों ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उस पर बीच सड़क पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में दर्ज रिपोर्ट में धारा बढ़ाने के नाम पर पुलिस ने भी पैसे ले लिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।
नौचंदी थाना क्षेत्र के जय देवी नगर निवासी संदीप की शादी कीर्ति के साथ संपन्न हुई थी। आरोप है कि पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर संदीप ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत करने के बाद उसे उसके घर पर छोड़ दिया था। इसी को लेकर कीर्ति के परिवार वाले संदीप से नाराज चल रहे थे। कुछ दिन पहले संदीप अपने काम से स्कूटी से जा रहा था। तभी रास्ते में कीर्ति अपने दो भाईयों के साथ हाथों में लाठी डंडा लेकर उसे मिली और संदीप पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। जिसका आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया था।
पीड़ित ने घटना का वीडियो लेकर मामले की शिकायत नौचंदी पुलिस से की और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया था। आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के कुछ दिन बाद उसके नंबर पर एक फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि कुछ पैसे दो तो तुम्हारे मुकदमे में धाराएं बढ़ा दी जाएंगी। जिस पर संदीप ने फोन करने वाले के नंबर पर एक हजार रुपये भेज दिए थे। लेकिन उसके बाद भी मुकदमे में धाराएं नहीं बढ़ी।