शारदा रिपोर्टर मेरठ। पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस नशीले पदार्थ बेचने वालों को लगातार गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। कोतवाली पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 2 किलो 108 ग्राम गांजा सहित अन्य सामान बरामद किया है।
कोतवाली थाना पुलिस को काफी समय से गांजा तस्कर हारून द्वारा गांजा बेचने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्कर हारून के घर पर छापेमारी करते हुए उसके पास से 2 किलो 180 ग्राम गांजा सहित इलेक्ट्रिक कांटा, 2 गद्दी पिन्नी,2 स्टेपलर मौके से बरामद किए हैं पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
थाना पुलिस का कहना है कि नशे की तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।