शारदा रिपोर्टर
मेरठ। क्षेत्र में नालियों का गंदा पानी भरने से फैल रही गंदगी से परेशान लोगों के सब्र का बांध टूट गया। आम जनता ने हो रहे नाले के निर्माण पर आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे महापौर ने नाला निर्माणकार्य ठीक कराने के निर्देश दिये जिसके बाद हंगामा शांत हुआ।
गौरतलब है कि नौचंदी ग्राउंड स्थित शंभूदास गेट के पास रहने वाली जनता क्षेत्र में गंदगी फैलने से परेशान है। बताया जा रहा है नाला निर्माण में अनियमितता के चलते जलभराव और गंदगी फैल रही है। जब यहां रहने वाली जनता ने हंगामा किया तो भाजपा नेता मीनल गौतम मौके पर पहुंची।
मामले के तूल पकड़ते ही महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी मौके पर पहुंचे और नगर निगम के अधिकारियों को भी बुला लिया। इसके बाद महापौर ने हंगामा कर रही जनता को समझाया और निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द नाला निर्माण ठीक कराने के निर्देश दिए। वहीं स्थानीय लोगों ने मौके पर ही महापौर से शिकायत की कि निगम के अधिकारी स्थानीय जनता की किसी भी बात को नहीं सुनते। जब भी जनता निगम में अपनी शिकायत लेकर पहुंचती है तो बाहर से ही टरका दिया जाता है। कई बार लिखित में देने पर भी शिकायत को कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। महापौर ने निगम के अधिकारियों को मौके पर ही फटकार लगाते हुए जनता की सुनवाई करने को कहा। दूसरी ओर मीनल गौतम का आरोप है कि इससे पहले कैलाशपुरी वार्ड-60 में भी घटिया सामग्री से सड़क निर्माण की शिकायत की गई थी, जिसकी अपर नगर आयुक्त द्वारा जांच चल रही है।