शारदा रिपोर्टर मेरठ। सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राज्यसभा में मेरठ, गाजियाबाद समेत देशभर में बढ़ रही कुत्ता काटने की घटनाओं के मामले को उठाया। उन्होंने सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की।
राज्यसभा में सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि कुत्ता काटने से मौत की घटनाएं भारत में 36 प्रतिशत हो रही हैं। 30 से 60 प्रतिशत मामले 15 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में दिल्ली में 48 और पश्चिम बंगाल में 38 घटनाएं हो चुकी हैं। कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या गंभीर होती जा रही है। भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के अनुसार 80 प्रतिशत कुत्तों की नसबंदी किया जाना आवश्यक बताया गया है।
शिकायत करते हुए कहा कि कुत्तों को एंटी रैबिज और एंटी डिस्टेपर लगाने की व्यवस्था निकायों से नहीं हो रही है। वाजपेयी ने कहा कि एंटी रैबिज की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। डॉग बाइट से होने वाली मौतों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। वाजपेयी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट और विभिन्न शहरों में हुई घटनाओं का उल्लेख करते हुए कार्रवाई की मांग की।