- ऐतिहासिक स्थलों का राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने किया निरीक्षण।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के द्वारा डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई सांसद राज्यसभा के प्रस्ताव पर मेरठ के कुछ ऐसे ऐतिहासिक प्रमुख स्थान , सनातन धर्म घंटाघर बुढ़ाना गेट, अशोक की लाट पेड़ामल बाजार , अशोक की लाट सुभाष बाजार, इंदिरा चौक पर इंदिरा जी की मूर्ति, कोऑपरेटिव बैंक चौराहा पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति, कामरेड मुसद्दीलाल जी की मूर्ति के पार्क तथा शहर घण्टाघर के सौंदर्यकरण के कार्यों का आज जाकर मौके पर निरीक्षण किया।
इंदिरा जी की मूर्ति और कोऑपरेटिव बैंक चौराहा पर अभी काम प्रारंभ नहीं हुआ है ।
सांसद बाजपेई ने बताया कि इसके अतिरिक्त सैनिक भवन कचहरी के सामने के किनारे पर मेरे प्रस्ताव पर ही प्राधिकरण द्वारा जो क्रांति धरा पार्क विकसित किया जा रहा है उसका भी आज निरीक्षण किया।
प्राधिकरण द्वारा एक ऐसा उत्कृष्ट काम किया जा रहा है जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। क्योंकि जब यह स्थान बने थे उसके बाद से अब तक इन पर कोई काम सौंदर्यकरण का उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं हुआ है।