आप के दर्जनों सदस्यों ने मेडा कार्यालय पर किया प्रदर्शन, अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की मांग की

Share post:

Date:

  • आप ने की अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की मांग
  • मेडा कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन, वीसी को सौंपा ज्ञापन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जनपद में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ आम आदमी पार्टी के दर्जनों सदस्य बुधवार को मेरठ विकास प्राधिकरण पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि मेरठ में एजुकेशन लैंड पर बने शिक्षण संस्थानों को तोड़कर मेरठ विकास प्राधिकरण के नियमों की धज्जियां उड़ाकर अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि, मवाना रोड पर स्थित ट्रांसलेम एकेडमी, ट्रांसलेम कॉलेज ने सरकार से शिक्षण संस्थान के नाम पर करोड़ों रुपए का लाभ अर्जित किया। अब ट्रांसलेम के संचालकों ने सैकड़ों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए स्कूल और कॉलेज के बड़े हिस्से में बनी बिल्डिंग को बिना अनुमति के गिरा दिया। अब वहां अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण कर प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं। जो गलत है।

उन्होंने कहा कि, इतने बड़े स्तर पर स्कूल, कॉलेज की जमीन पर अवैध आवासीय कॉलोनी का निर्माण बिना मेरठ विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की सहमति के बिना नहीं हो सकता। इसलिए तत्काल इन आवासीय कॉलोनी पर सील लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। ताकि, मेरठ के आमजन इस धोखाधड़ी से बच सके। उन्होंने इस तरह के शिक्षण संस्थानों को तोड़कर अवैध आवासीय कॉलोनियों के अनाधिकृत निर्माण को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर तत्काल जांच की जाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...