- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दुपहिया वाहन चालकों का लगातार किया जा रहा चालान।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने गुरुवार को छठे दिन अभियान जारी रखा। ट्रैफिक पुलिस ने 8 वाहनों के 160000 रुपए के चालान काटे।
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर दुपहिया वाहनों संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। क्योंकि इससे लगातार दुघर्टनाएं होती हैं। प्रतिबंध के बावजूद इनके आवागमन की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते पिछले दो दिन से एक्सप्रेसवे पर चौबी घंटे पुलिस की तैनाती कर दुपहिया वाहन चालकों के एक्सप्रेसवे पर चढ़ते ही चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी अभियान शुरू कर ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे गए। शुक्रवार को दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए। सभी के 20-20 हजार रुपए के चालान किए गए। कुल आठ वाहनों के चालान काटे गए।
एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन प्रतिबंधित हैं। कई बार हादसों में दोपहिया वाहन चालकों की जान जा चुकी है। पुलिस के लगातार रोक लगाने के बाद भी दोपहिया वाहन चालक मान नहीं रहे थे। पुलिस अब दोपहिया वाहन चालकों का 20 हजार रुपये का चालान कर रही है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना को रोकने के लिए दोपहिया वाहनों पर पुलिस ने अकुंश लगाना शुरू कर दिया है।
बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने 40 वाहनों के चालान किए, जिसमें से 10 वाहनों के 20-20 हजार रुपये के चालान किए गए। कुल दो लाख रुपये के चालान किए गए। एक्सप्रेस वे पर गलती से चढ़ने वालों को चेतावनी देकर वापस भेजा गया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहनों के धड़ल्ले से आने जाने के कारण बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एडीजी के इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग सख्त कर दी है।
टीएसआई सुमित वशिष्ठ ने बताया की बुधवार को 40 वाहनों के चालान किए, जिसमें से 10 वाहनों के 20-20 हजार रुपये के चालान किए गए। कुल दो लाख रुपये के चालान किए गए।