शारदा न्यूज़, मेरठ। जिला बार एसोसिएशन के सत्र 2023-24 में दिनांक 21 दिसंबर 2023 को होने वाले चुनाव में 20 पदों पर गुरुवार को 35 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया था। जिसमें नामांकन पत्र को वापस लेने की तिथि शुक्रवार के लिए निर्धारित की हुई थी। परंतु शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया। इस प्रकार से 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव में सभी 35 लोग चुनावी मैदान में होंगे।
चुनाव अधिकारी विशाल राणा ने बताया कि इस बार चुनाव में 909 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होकर साय 5:30 बजे तक होगा। चुनाव के दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर तक कोई भी प्रत्याशी प्रचार नहीं करेगा। मतदान केंद्र में मोबाइल पूर्ण रूप से वर्जित होगा। किसी भी उम्मीदवार द्वारा किसी भी वोटर को किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं दिया जाएगा यदि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी प्रत्याशी द्वारा किया जाता है तो उसका नाम नामांकन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।