- शादी से एक दिन पहले पुलिस ने किया था जिला बदर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्माइलनगर का रहने वाला सलमान जिला बदर है। पुलिस ने उसे उसकी शादी से एक दिन पहले जिला बदर कर दिया था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसकी तलाश में उसके घर छापेमारी की। इस दौरान जिला बदर अपने घर पर मौजूद था। पुलिस को देखकर वहीं छत से कूदकर भागने लगा। जिसके चलते उसकी टांग टूट गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
बुधवार शाम को कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली। कि इस्माइलनगर का रहने वाला जिला बदर सलमान अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते ही बदमाश सलमान अपने मकान की छत से कूद गया। जिसके चलते उसके पैर में फैक्चर हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने कुख्यात सलमान को उसकी शादी से एक दिन पहले जिला बदर कर दिया था। जिसके बाद उसकी शादी का प्रोग्राम बुलंदशहर के सिकंदराबाद में रखा गया। शादी के बाद परिवार के लोगों ने रिप्शन का प्रोग्राम सदर थाना क्षेत्र में रख दिया था। लेकिन, पुलिस ने रिसेप्शन के प्रोग्राम को नहीं होने दिया था। इस दौरान सलमान के परिवार वालों ने पुलिस पर पैसे मांगने के आरोप भी लगाए थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।