शारदा रिपोर्टर मेरठ। गोवा-तमनार ट्रांसमिशन परियोजना को लेकर एक समीक्षा बैठक के दौरान गोवा ट्रांसमिशन लाइन परियोजना, स्टरलाइट पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड के उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की।
अतुल गुप्ता ने बताया चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री सांवत ने गोवा राज्य के लिये महत्वाकांक्षी बिजली ट्रांसमिशन परियोजना गोवा-तमनार ट्रांसमिशन परियोजना का विस्तृत अवलोकन किया तथा बिजली की कमी वाले क्षेत्रों में बिजली के निर्बाध हस्तांतरण के विषय पर भी चर्चा की। इस बैठक में परियोजना के सफल समापन और उस के दौरान आने वाली बाधाओं पर भी गहन चर्चा हुई।
इस दौरान अतुल गुप्ता ने मुख्यमंत्री को गोवा-तमनार ट्रांसमिशन परियोजना के समापन मे आ रही समस्याओं और स्थानीय मुद्दो से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उनके पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। आपको बता दें गोवा-तमनार ट्रांसमिशन परियोजना माननीय मुख्यमंत्री की गोवा राज्य मे बिजली ट्रांसमिशन के क्षेत्र मे महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसका कुल बजट 1500 करोड़ है और जो इस राज्य की 1200 मेगावाट की जरुरत को पूरा करेगी। यह परियोजना गोवा को वृद्धिशील 400 केवीए फ़ीड प्रदान करेगी और रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में एकत्रित उत्पादन परियोजनाओं से बिजली निकासी के लिए ट्रांसमिशन नेटवर्क को बढ़ाएगी।
गौरतलब है कि अतुल गुप्ता मेरठ निवासी हैं और इनके पिता अशोक कुमार गुप्ता मेरठ विकास प्राधिकरण में नाजिर और जनसंपर्क अधिकारी के पर से रिटायर हुए हैं।