मेरठ– किठौर थाना क्षेत्र के एक विकलांग ने दबंगों पर जमीन पर जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित विकलांग ने बताया कि दबंगों ने जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल के साथ भी अभद्रता की थी। दबंगों की शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। इसी को लेकर आज (7 नवंबर) पीड़ित विक्लांग एसएसपी ऑफिस पहुंचा है।
कस्बा किठौर के रहने वाले विकलांग जलालुद्दीन में बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर गांव के ही रहने वाले दबंग पर अपनी जमीन को कब जाने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि दबंग सरताज, बशीर, कमरू, आदि ने मिलकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया।
इसकी शिकायत पीड़ित ने अधिकारियों से की थी शिकायत के बाद जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल को भेजा गया था लेकिन दबंगों ने लेखपाल के साथ भी अभद्रता कर दी।
पीड़ित का आरोप है कुछ दिन पहले लेखपाल जमीन की पैमाइश कर रहे थे तभी दबंग हाथों में अवैध हथियार लेकर पहुंच गए और लेखपाल सहित विकलांग के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी आरोप है कि पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई नहीं की। गुरूवार को पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।