मोदीनगर। नगर की रेलवे रोड कॉलोनी में एक दिव्यांग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास श्ुारु कर दिए है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि रेलवे रोड पर एक दिव्यांग काफी समय से भीख मांगता था। उसके पास टाईसाईिकल थी। सुबह वह टाईसाईिकल से जा रहे थे। इसी बीच अचानक उनकी टाईसाईिकल पलट गई और वह नीचे गिर गए इस हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए है।