आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर
File Photo: अमिताभ ठाकुर

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। उप लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा यूपी के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के विरुद्ध दायर परिवाद में मंत्री, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात तथा प्रमुख सचिव, जलशक्ति, सिंचाई तथा जल संसाधन अनिल गर्ग से 4 मार्च 2024 तक अलग-अलग अपनी सुस्पष्ट आख्या मांगी है।

परिवाद में मेरठ में नौ कॉलोनी में अवैध निर्माण से मेरठ विकास प्राधिकरण को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि होने के बाद भी प्राधिकरण द्वारा दवाब में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप हैं। इसके अलावा मंत्री के सगे रिश्तेदारों को उनके ही विभाग में हस्तिनापुर ब्लॉक, नगर पंचायत दौराला और परीक्षितगढ़ आदि में सरकारी ठेके और आउटसोर्सिंग का काम दिलाने विषयक आरोपों की जांच की मांग भी की गई है। अमिताभ ठाकुर ने परिवाद के साथ साक्ष्य के रूप में कई अभिलेख प्रस्तुत किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here