- घर के बाहर टहल रहे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला,
- पीड़ित परिवार ने एसएसपी से की शिकायत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित हंडिया मोहल्ले में घर के बाहर टहल रहे युवक पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला करने के आरोपियों पर कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
लालकुर्ती के हंडिया मोहल्ला निवासी अफजल ने बताया कि 30 जुलाई की रात 10.30 बजे उसका भतीजा अरमान पुत्र इकबाल अपने काम से बाजार गया था। बाजार से वापस आते समय डा0 फरीदी की दुकान के पास स्माईल, अमन, फैजान, अब्दुल उर्फ खुल्लू पुत्रगण अय्यूब व नमीर पुत्र इकबाल अपनी स्कूटियों पर सवार होकर पीछे से आये और उसके भतीजे को टक्कर मार दी, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने अरमान पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों से हमला कर दिया।