नगर निगम में मारपीट मामले में मंत्री व राज्यमंत्री पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। कुछ दिन पहले नगर निगम में बोर्ड बैठक के दौरान हुई मारपीट मामले में वार्ड 31 शताब्दीनगर से सपा पार्षद कुलदीप ऊर्फ कीर्ति घोपला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

नगर निगम मारपीट के मामले में न्याय न मिलने पर पार्षद कुलदीप ऊर्फ कीर्ति घोपला कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने अधिवक्ता के माध्यम से ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज व अन्य के विरूद्ध एससी-एसटी कोर्ट मेरठ में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करके थाना देहलीगेट से 29 फरवरी तक रिपोर्ट मांगी है। पार्षद कीर्ति का कहना है कि आठ जनवरी को पोर्टल के माध्यम से पत्र भेजकर मुख्यमंत्री और डीजीपी को अवगत कराया था। प्रकरण में पुलिस ने कोई मदद नहीं की। उनकी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जो समझौता कराने की बात की गई। उस फैसले को नहीं मानते हैं। उन्हें कोर्ट और संविधान पर पूरा विश्वास है। वह अपनी लड़ाई कानून के माध्यम से लड़ेंगे।

इस मामले में भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र, भारद्वाज ने कहा कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। पता करके उचित कदम उठाया जाएगा। वहीं, ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर से फोन पर -बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर देहलीगेट विनय कुमार ने कहा कि थाने पर अभी इस संबंध में कोई पत्र नहीं मिला है। कोर्ट से रिपोर्ट मांगने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...