मेरठ। दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रोफी (एसएमए टाइप-1) बीमारी से पीड़ित 370 दिन के बच्चे जैन की मौत हो गई है।
किदवई नगर निवासी बच्चे के पिता दिलशाद ने बताया कि उन्होंने बच्चे की मदद के लिए केंद्र और यूपी सरकार से मदद की गुहार लगाई, मगर कोई मदद नहीं मिली। बालक का एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा था। इस बीमारी का इलाज एक इंजेक्शन है, जिसकी कीमत करीब साढ़े 17 करोड़ रुपये है। यह इंजेक्शन नौ करोड़ रुपये भी मिल जाता है, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे। मदद कहीं से मिली नहीं और इलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो गई। बाले मियां कब्रिस्तान में बच्चे को सुपुर्द ए खाक किया गया।