- पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों किया जनलेवा हमला।
- पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मांगा न्याय ।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते शादी समारोह में दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मोहकमपुर के रहने वाले मनोज का उसके पड़ोसी मोंटू से विवाद चल रहा है। चार दिन पहले मोंटू ने अपने साथियों के साथ मनोज पर एक शादी समारोह के दौरान धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह अभी आईसीयू में भर्ती है।
पीड़ित के परिवार वाले सोमवार को भीमआर्मी के विजेंद्र सूद के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले में दबंगों पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है। भीमआर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया ।