हाईवे पर खड़ी गाड़ी के अंदर मृत अवस्था में मिला युवक,
सूचना पर पहुंची दौराला थाना पुलिस।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। दिल्ली देहरादून हाईवे पर मंगलवार की दोपहर भगवती कॉलेज के सामने खड़ी क्रेन के केबिन के अंदर एटा के रहने वाले क्रेन मालिक दीपक का शव मृत अवस्था में मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सिवाया टोल एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। इस दौरान एंबुलेंस पर तैनात डॉक्टर रूपेंद्र ढाका ने दीपक को मृत घोषित कर दिया और दौराला थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।
दौराला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची चालक और परिचालक से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह यह क्रेन लेकर फरीदाबाद से रुड़की जा रहे थे। आराम करने के लिए भगवती कॉलेज के सामने रुक गए थे। क्रेन के अगले हिस्से में मालिक दीपक सो गए थे और पीछे के हिस्से में हम दोनों सोए हुए थे। जब हम दोनों की आंख खुली तो हमने देखा कि केबिन के अंदर मालिक दीपक मृत अवस्था में पड़ा है। बताया जा रहा है कि दीपक एटा के रहने वाले हैं और जब वह फरीदाबाद से रुड़की के लिए चले थे तो उनकी कहासुनी फोन पर अपनी पत्नी के साथ हो रही थी।
दौराला थाना पुलिस ने दीपक के परिवार के लोगों उसकी सूचना दे दिया और मामले की जानकारी में जुट गई है।