दौराला। दादरी गांव में पहुंचे बाइक सवार दो दोस्तो को एक घर में घुंसकर छेडछाड करना भारी पड़ गया। युवती के परिजनों ने परिजनों ने पडोसियों के संग मिलकर छेडछाड करने वाले युवको की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।
थाना दौराला की दादरी चौकी इंचार्ज आशीष रस्तौगी ने बताया कि नगली साधारण निवासी युवक वंश अपने दोस्त चांदसमंद निवासी अक्षित के साथ बाइक पर सवार होकर दादरी पहुंचा। दादरी में एक मकान में घुंसकर दोनो ने एक युवती से छेडछाड कर दी। इस दौरान पहुंचे युवती के भाईयो ने पडौसी युवको के साथ मिलकर दोनो युवको को पकड लिया और मारपीट कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायल युवको को हिरासत में लेते हुए दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। थाने पर युवती ने आरोपियों पर छेडछाड का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। वही युवको ने मामला लेनदेन का बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओ में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।