शारदा न्यूज़, मेरठ। मेरठ कॉलेज, मेरठ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में ‘सेव द गर्ल चाइल्ड’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में डॉक्टर नविता एस कुमार द्वारा बेटी बचाओ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बेटियां ही देश का भविष्य हैं, स्वस्थ व शिक्षित बेटी ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकती है। उन्होंने छात्राओं को बताया कि उन्हें संतुलित आहार लेना चाहिए। सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा व विकास के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन पर भी डॉक्टर नविता ने प्रकाश डाला।