शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का रहने वाला बुजुर्ग अपनी बेटी को दिलाने की गुहार लगाने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। पीड़ित बुजुर्ग का कहना था कि करीब एक महीने से उसकी बेटी अपनी ससुराल से लापता है वह तभी से थाने के चक्कर काट रहा है। लेकिन, थाना पुलिस ने आरोपी पति पर कार्यवाही नहीं की। पीड़ित का कहना है कि बेटी के लापता होने के समय से ही उसका पति भी घर पर मौजूद नहीं है। पीड़ित बुजुर्ग ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित बुजुर्ग को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
बृहस्पतिवार को गांव ललियाना के रहने वाले 70 साल का बुजुर्ग मुन्ने पुत्र अताउल्ला अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि उसने अपनी बेटी सुमैया की शादी करीब 5 साल पहले नित्यानंदपुर के रहने वाले शाहरुख पुत्र गफ्फार के साथ की थी। पीड़ित ने बताया कि शाहरुख अपनी पत्नी का शादी के कुछ समय बाद से ही उत्पीड़न करने लगा था। पीड़ित के अनुसार आरोपी शाहरुख ने सुमैया के साथ कुछ समय पहले भी मारपीट की थी जिसके बाद गांव में पंचायत हुई और सुमैया को उसके पति के साथ भेज दिया गया था।
आरोप है कि करीब एक महीने से उसकी बेटी घर से लापता है। मामले की जानकारी मिलने पर उसने सुमैया के पति शाहरुख और उसके परिवार वालों के खिलाफ किठौर थाने में शिकायती पत्र दिया था। पीड़ित का आरोप है कि थाना पुलिस ने मामले में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है जबकि उसका पति भी घर से फरार है।
पीड़ित ने अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए जल्द बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है। वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित बुजुर्ग को न्याय का भरोसा दिया है।