- पत्नी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा पति,
- थाना पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शनिवार को परतापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और दबंग पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर बताया कि थाना पुलिस मुकदमे से छेड़छाड़ की धारा हटाने का दबाव बना रही है, मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया है।
परतापुर के रहने वाले एक युवक ने अपने पड़ोस के रहने वाले दबंगों पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि दबंगों ने कुछ दिन पहले उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। आरोप है कि जब पीड़ित ने पत्नी के साथ मिलकर दबंगों का विरोध किया, तो दबंगों ने पत्नी और उसके परिवार वालों पर जानलेवा हमला बोल दिया था।
पीड़ित ने बताया कि उसने दबंगों की शिकायत परतापुर थाना पुलिस से की थी पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमे से छेड़छाड़ की धारा हटा दी। पीड़ित ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि दबंग अब उस पर समझौते का दबाव बना रहे हैं और समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया है।