- परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में मकान के बंटवारे को लेकर दबंगों ने किया जानलेवा हमला युवक की उंगली कटी, एसएसपी से मांगा न्याय।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र स्थित गांव एतमादपुर में मकान के बंटवारे को लेकर गांव के ही रहने वाले दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया था। हमले में युवक की उंगली कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित का कहना है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है, जिसके चलते पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित को कार्यवाही का भरोसा दिया है।
गांव एतमादपुर के रहने वाले रोशन पुत्र लक्ष्मण ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि 19 अगस्त को गांव के रहने वाले सुरेन्द्र, गुलाब, व सचिन ने रंजिशन जानलेवा हमला कर दिया था। पीड़ित ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी थी और आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।
पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों का मामूली सी धाराओं में चालान कर दिया जबकि आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया था। पीड़ित रोशन ने सोमवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया है।