शारदा रिपोर्टर मेरठ। ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल में नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत मनाये जा रहे शिक्षा सप्ताह में क्रॉसरोड्स कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमे ग्रुप डिस्कशन, क्रिएटिव राइटिंग, डो मेकिंग और इम्परसोनेशन जैसे कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुभारती की डायरेक्टर और कैरीअर काउन्सलर पूनम देवदत्त ने दीप प्रवज्ज्वलित करके किया। ग्रुप डिस्कशन का विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रहा। जिसमें पटेल हाउस फर्स्ट रहा। डो मेकिंग में अग्नि हाउस प्रथम रहा।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग दास ने कहा कि इस तरह के आयोजनों छात्रों की प्रतिभा निखारने का सबसे अच्छा तरीक़ा है। यह पर्सनेलिटी निखारने के साथ- साथ स्टेज फोबिया दूर करता है। शिक्षा सभी बच्चे का अधिकार है। निर्णायक मंडल में दीपा नागरा और रेनू तनेज़ा रहीं।