कमर अहमद काजमी
Photo: कमर अहमद काजमी

शारदा न्यूज़, मेरठ। न्यायालय अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 5 मेरठ होटल ब्रॉडवे इन के मालिक कमर अहमद काजमी को 100 करोड़ कि जीएसटी की चोरी के मामले में 14 दिन की न्यायिक विरासत में लेकर जेल भेज दिया।

अभियोजन के अनुसार कमर अहमद काजमी पर करीब 100 करोड़ की जीएसटी चोरी का आरोप है इस मामले में मेरठ और लखनऊ की एसटीएफ पिछले कई दिनों से गोपनीय तरीके से जांच कर रही थी इसके बाद गुरुवार को देर रात पूछताछ के लिए कमर अहमद को थाना सिविल लाइन पूछताछ के लिए बुलाया था इसके बाद इनको गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया था। कैंट रोड स्थित तिवारी कैंपस के सामने कोठी में रहने वाले कमर अहमद का गढ़ रोड पर ब्रॉडवे इन होटल है। हापुड़ रोड पर गुड्स ग्लास कंपनी के नाम से इनके शीशे की फैक्ट्री भी है। इसके अलावा आठ कंपनियों समेत दुबई में भी शीशे का बड़ा कारोबार है।

शुक्रवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने दोपहर बाद एसीजेएम नंबर 5 की अदालत में पेश किया। जहां उनको न्यायिक होरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here