मेरठ। सांस की बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए बृहस्पतिवार को आदर्श नगर से ब्रीद फ्री जनजागरण यात्रा शुरू हुई। सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरोत्तम तोमर ने यात्रा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही अपने क्लीनिक डॉक्टर शिवराज मेमोरियल चेस्ट एवं मेटरनिटी सेंटर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया। उन्होंने मरीजों को परामर्श दिया और कंप्यूटर से फेफड़ों की जांच (पीएफटी) भी की।
डॉ. तोमर ने बताया कि शिविर में अधिकांश मरीज दमा व एलर्जी रोग से पीड़ित थे। उन्हें कई वर्षों से यह बीमारी थी। दमा रोग से बचे रहने के लिए लगातार प्रीवेंटिव इनहेलर को लेना, प्रतिदिन व्यायाम, योग, मेडिटेशन करना तथा ठंडा, खट्टा, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, चाइनीस फूड, डिब्बा बंद फूड, धूम्रपान इत्यादि से दूर रहना चाहिए।