- प्रबन्ध निदेशक ने निवेश मित्र और झटपट पोर्टल की शिकायतों की समीक्षा की
शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन की अध्यक्षता में आज डिस्काम मुख्यालय ऊर्जा भवन, विक्टोरिया पार्क मेरठ के सभागार में निवेश मित्र, झटपट पोर्टल, विद्युत दुर्घटना विभिन्न माध्यमो से प्राप्त आदि शिकायत, विद्युत हैल्प लाईन नंबर 1912 से प्राप्त आदि शिकायतों पर समीक्षा बैठक हुई।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि जो शिकायतें काफी समय से लंबित हैं, उनके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाये जायें।