मुरादाबाद: ससुरालवालों की धमकी से सिपाही ने पिया कीटनाशक

Share post:

Date:


मुरादाबाद। बिलारी थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही ने घरेलू विवाद और ससुराल वालों की धमकियों से तनाव में आकर कीटनाशक पी लिया। साथी पुलिसकर्मियों ने उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार है। घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को दे दी है।

बिलारी थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही तरुण कुमार (35) ने कीटनाशक पी लिया। साथी पुलिसकर्मियों ने उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद अब उसकी हालत में सुधार है। पूछताछ में पता चला कि विवाद के बाद पत्नी तीन दिन पहले मायके चली गई थी।

उसकी ससुराल वाले भी उसे फोन पर धमका रहे थे। इसके कारण तनाव में आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। बिलारी थाना प्रभारी लखपत सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जिले के रहमा श्यामली निवासी सिपाही तरुण कुमार पीआरवी -299 पर तैनात हैं। शाम वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी सिपाही राजेश चौधरी ने कॉल किया। कई बार कॉल करने के बावजूद मोबाइल नहीं उठने पर राजेश गाड़ी लेकर तरुण के कमरे पर पहुंच गया। तरुण चारपाई पर बेहोशी की हालत में पड़ा था। साथी सिपाही तत्काल उसे नजदीक के डॉक्टर के पास ले गया और और पीआरवी प्रभारी ज्ञान प्रताप धोनी को सूचना दी। पीआरवी प्रभारी ने सिपाही को मुरादाबाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

सिपाही की शादी करीब 11 साल पहले प्रीति से हुई थी। दंपती के दो बेटी और एक बेटा है। सिपाही ने बताया कि उसकी पत्नी 17 अक्तूबर को विवाद होने के बाद मायके चली गई थी। उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उसके मायके वाले सिपाही तरुण को ही धमकाने लगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भदैनी हत्याकांड : पांच हत्याओं का आरोपी ने खोला हत्या का राज

- ताऊ के बच्चों को इसलिए नहीं छोड़ा, क्योंकि...

हाईकोर्ट सख्त : महाकुंभ में बेवजह बैरिकेडिंग क्यों

- वकील ही नहीं श्रद्धालु भी हो रहे परेशान,...

डिपार्टमेंट ऑफ हैप्पीनेस में आकर बहुत प्रसन्न हुआ: डॉक्टर पास्टर आलगुलस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। फिलीपींस विश्वविद्यालय फिलिपींस से ललित कला...

CCSU: बेसिक सांख्यिकी-सामाजिक शोध में कंप्यूटर अनुप्रयोग विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र...